हल्द्वानी
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर काठगोदाम एवं हल्द्वानी में रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय पुलिस ने संयुक्त रुप से विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए यात्रियों को ट्रेन में यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया। इस दौरान रेलवे प्लेटफार्म पर डॉग स्क्वाड टीम के साथ लवी ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रेल परिसर में विशेष रूप से चेकिंग की तथा यात्रियों के बैग तक अपने विशेष हुनर से चेक किए।
काठगोदाम एवं हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल रणदीप कुमार तथा थाना अध्यक्ष सिविल पुलिस थाना काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के साथ राजकीय रेलवे पुलिस तथा बीडीएस टीम ने रेलवे स्टेशन परिसर , पार्सल ऑफिस, पीआरएस, सर्कुलेटिंग एरिया में संयुक्त चेकिंग की गई तथा यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के आचरण का पालन करते हुए मास्क पहनने की हिदायत दी । इस दौरान संयुक्त टीम ने यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान होने वाली जहरखुरानी के बाबत तथा किसी भी विपत्ति में रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सूचना देने के लिए जागरूक किया ।