अन्य

ब्रेकिंग, आज इन बातों का करना होगा अमल नहीं तो होगी कार्रवाई,

हल्द्वानी

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम करने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णयो के तहत आज पूरे जनपद में आज आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही को छोड़कर पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा।
उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि​ जनपद नैनीताल की समस्त सीमाओं को पूर्णत: सील करते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध धारा 188 आई.पी.सी. के अंतर्गत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने की जनपद जनता से अनुरोध किया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं सुरक्षा के दृष्टिगत संपूर्ण राज्य में लाॅक डाउन के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर ना निकले तथा कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए गए किये गये निर्णय एवं प्रयासों का पूर्णता एवं कठोरता से पालन करें।
उन्होंने मकान मालिकों​ से अपील करते हुए कहा कि वे आपात स्थिति को देखते हुए वह अपने यहां निवासरत किरायेदारों को अपने घर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकाला जाएगा यदि किसी भी मकान मालिक द्वारा वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जबरन किराए को घर से निकाला तथा प्रताड़ित किया जाता है तो मकान मालिक के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
उन्होंने कहां की जनपद स्तर पर कार्यरत समस्त ठेकेदार अपने अधीनस्थ श्रमिक मजदूरों का आपात स्थिति के दृष्टिगत मजदूरों एवं श्रमिकों का पैसा नहीं रोका जाएगा किसी भी ठेकेदार द्वारा अपने अधिनस्थ श्रमिकों का पैसा रोका जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
हल्द्वानी की बडी मंडी से फुटकर विक्रेताओं को किसी भी प्रकार का समान नहीं दिया जाएगा मात्र थोक विक्रेताओं के द्वारा ही मंडी से समान ही लिया जाएगा यदि किसी भी फुटकर विक्रेता के द्वारा बडी मंडी से समान क्रय करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Ad
To Top