उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–:अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, कर्फ्यू के दौरान ठिकाने लगाने ले जा रहा था 20 पेटी शराब।।

कर्फ्यू के दौरान शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने 20 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार
बागेश्वर

कोतवाली पुलिस ने कोरोनावायरस के दौरान अवैध रूप से शराब को लेकर के जाते एक बोलेरो को जब्त किया तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की ।
पुलिस के अनुसार बिलोना रोड पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चला रखा था तभी बुलेरो वाहन सं0 Uk-02TA- 1475 को चैक किये जाने पर आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र रमेश प्रसाद निवासी बिलौना थाना व जिला बागेश्वर के कब्जे 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की आरोपी तस्करी कर उक्त माल को परिवहन कर ले जा रहा था। इस पर पुलिस टीम द्वारा मौके से आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अवैध शराब का परिवहन करने एवं कोरोना के दृष्टिगत लागू कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर आरोपी का विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)215 उप निरीक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र खिले चेहरे ।।

पुलिस ने उक्त वाहन से उक्त बरामद अवैध शराब में 01 पेटी RADICO 8 PM BERMUDA XXX RUM RADICO KHATAN, 05 पेटी CRAIN Dlended 8 PM WHISKY, 14 पेटी (क्वाटर) CRAIN Dlended 8 PM WHISKY। बरामद की.।।

Ad Ad
To Top