हल्द्वानी
कोविड- संक्रमण काल के दौरान भी गौला नदी के समीपवर्ती क्षेत्रों में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में गौला रेंज की गश्ती टीम ने अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन को पकड़ने में सफलता पाई जबकि वन विभाग की टीम को आता देख जेसीबी चालक मशीन की चाबी लेकर के मौके से फरार हो गया, इस घटना के बाद वन विभाग की टीम ने तुरंत पुलिस के सहयोग से पकड़ी गई जेसीबी को रात्रि में ही वन परिसर में सुरक्षित खड़ा करा दिया।
वन क्षेत्राधिकारी गौला आर पी जोशी ने बताया कि गौला नदी में उप खनिज निकासी सत्र समाप्त होने एवं कोविड काल में अराजक तत्वों द्वारा वन अपराध में सक्रिय होने की प्रबल आशंका को ध्यान में रखते हुए तराई पूर्वी वन प्रमाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार द्वारा दिन के साथ-साथ रात्रि में भी विशेष चौकसी अभियान चलाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद गौला रेंज की टीम रात्रि में भी विशेष अभियान चला रही है इसी कड़ी में बीती रात्रि गौला रेंज की टीम द्वारा लालकुंआ , बिन्दुखत्ता क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त के दौरान करीब लगभग 11:45 बजे खामियां ब्लॉक, केंद्रीय वीट, चित्रकूट, तिवारी नगर में एक जेसीबी मशीन उपखनिज के अवैध खनन में लिप्त पाई गई जिसे मौके पर ही जब्त कर विभागीय संसाधनों से लालकुंआ वन परिसर में लाकर सुरक्षित रखा गया है । श्री जोशी के अनुसार टीम को आता देख चालक जे सी बी की चाबी लेकर भाग गया । संज्ञान में आया कि मौके से एक ट्रैक्टर ट्राली तथा क्षेत्र के अवैध खनन में लिप्त कुछ अराजक तत्व भी अवैध उप वन खनिज के व्यापार तथा परिवहन हेतु योजित थे जो संभवतः टीम के पहुंचने की आहट से भाग गये । अतः रात्रि के समय जे सी बी को मौके से लाल कुंआ वन परिसर तक ले जाने के दौरान अराजक तत्वों द्वारा किसी अनहोनी की आशंका को ध्यान में रखते हुए, क्षेत्र के पुलिस कर्मियों को सूचना देकर साथ लिया गया । उक्त टीम में हेम जोशी , ललित विष्ट एवं पान सिंह मेहता, वन आरक्षी, आनन्द सिह, भगत वाहन चालक साथ रहे । पुलिस स्टाफ मे उपनिरीक्षक संजय बृजवाल , पदम सिंह आरक्षी ने साथ रह कर सहयोग किया ।




