देहरादून-
नोवल कोरोना वायरस से बे-पटरी हो गया कारोबार को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने अब कदम उठाते हुए सुबह 7:00 से सायं 7:00 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने का निर्णय लिया है जिसके आज शाम को आदेश जारी हो गए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक में गुरुवार को समय परिवर्तन की घोषणा की थी लेकिन शुक्रवार को जब दुकानदारों ने दुकानें 4:00 बजे के बाद भी खोली तो पुलिसकर्मियों ने आदेश ना होने की बात कही ऐसे में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शासन से आदेश जारी कर दिया है।
सुबह 7:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक दुकानें खुलने से व्यापारियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे धीरे-धीरे व्यवसाय पटरी पर लौटने लगेगा।