नई दिल्ली
रेलवे के नए टाइम टेबल के जारी होने से अनेक ट्रेनों के संचालन में खासा असर पड़ेगा रेलवे ट्रेनों की लेट लतीफी दूर करने के लिए एक बड़ा कदम उठा रह हैं। इस कदम से लिंक एक्सप्रेस व स्लीपर कोच के संचालन की संख्या सीमित की जाएगी। इससे किसी ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़ने या फिर कोच को कम करने की जरूरत नहीं रहेगी। उत्तराखंड में भी रेलवे के इस निर्णय का खासा असर पड़ेगा तथा नए टाइम टेबल में लिंक एक्सप्रेस व स्लीपर कोच सेवा को किसी स्टेशन पर दो ट्रेनों या कुछ कोच को जोड़ने और उसे अलग करने को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।
इस तरह उत्तराखंड राज्य में भी यह ट्रेन प्रभावित होंगी जिसमें दिल्ली-देहरादून मसूरी एक्सप्रेस जो इस समय तीन स्लीपर कोच हरिद्वार तक के लगाए जाते हैं इन्हें हरिद्वार में अलग करके शेष ट्रेन को देहरादून की ओर रवाना किया जाता है अब यहां पूरी ट्रेन देहरादून जाएगी।
इसी तरह से कालका-श्रीगंगानगर, हरिद्वार-ऊना हिमाचल जनशताब्दी एक्सप्रेस, वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस, कोच्चुवेली-देहरादून एक्सप्रेस, ओखा-देहरादून एक्सप्रेस, मदुरई-देहरादून एक्सप्रेस और हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस में भी लिंक एक्सप्रेस व स्लीप कोच की सेवा बंद हो जाएगी रेलवे अपने बनाए नियम में जहां खरा उतरने का प्रयास करेगा वही यात्रियों को तो परेशानी होगी ही जो यात्रियों के लिए कष्ट कारक होगी।।




