हल्द्वानी
जनपद में मोबाइल फोन खोने एवं चोरी होने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के निर्देशन पर चलाए गए अभियान में 208 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन पुलिस एवं एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरामद किए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने आज पत्रकार वार्ता में अनेक वास्तविक लोगों के फोन वापस करते हुए बताया पिछले कई दिनों से मोबाइल खोने/ चोरी होने के लिखित एंव आँनलाइन शिकायतों को गंम्भीरता से लिया गया और त्वरित कार्यवाही करते हुये उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप सैल नैनीताल को को दिशा निर्देश दिए गए जिस पर प्रभारी एस0ओ0जी0अबुल कलाम,मोबाइल एप नैनीताल के नेतृत्व में प्राप्त शिकायतों के आधार पर मोबाइल एप्प पुलिस टीम कानि0 अशोक सिंह रावत व कानि0 चन्दन सिंह के द्वारा प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों से राजस्थान, बिहार, झारखण्ड, पंजाब तथा उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जनपदों से कुल 208 विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग 22,53430/ रूपयें को रिकवर कर शिकायतकर्ताओं के सुपुर्द किये गये । अनेक लोगों ने मोबाइल फोन मिलने पर उन्होंने जनपद पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि मित्र पुलिस के बदौलत हमारे खोए हुए मोबाइल मिल सके हैं।

मोबाइल कम्पनी
मोबाइलों की सख्या
कीमत
1- ओप्पो – 38= 4,36030/
2- विवो- 33= 412500/
3- ओनर -02 = 16,500/
4- एमआई- 32 = 3,52000/
5- सैमसेंग – 46= 5,17000/
6- आइटेल- 02 = 14,000/
7- रेडमी – 13 = 1,32500/
8- वन प्लस -01= 15,500/
9- टेक्नो -02 = 17,500/
10- लाईफ – 02 = 14,200/
11- मोटो- 03 = 23,000/
12- एचटीसी- 01 = 12,000/
13- इनफोक्स- 02 = 15,000/
14- नोकिया- 05 = 73,000/
15- लावा- 06= 48,000/
16- लेनेवो- 01 = 9,500/
17- रियलमी – 14 = 1,10200/
18- जीओनी – 02 = 14,500/
19- आस्यूस – 01= 8,000/
20- पोको – 01 = 12,500/
कुल मोबाइल- 208 = 2253430/रूपये




