अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
काशीपुर
काशीपुर में आज अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आईटीआई थाना क्षेत्र के बांसियोंवाला मंदिर के पास जसपुर खुर्द के रहने वाले ओमबीर सिंह पुत्र नन्हे सिंह पेशे से मज़दूरी का कार्य करते थे। रोजाना की तरह आज भी वह अपने घर से साइकिल से काम पर जाने के लिए निकले थे कि साहनी रिसोर्ट के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे ओमवीर की मौत हो गई। मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक सात भाई-बहनों में चौथे नंबर का था सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक ओमबीर के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वही घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।