रामनगर
अब वन विभाग ने भी कोविड-19 कोरोना वायरस से निपटने के लिए के लिए जिला प्रशासन को सहयोग के लिए हाथ बढ़ाएं है वन विभाग ने जंगल की सुरक्षा के लिए प्रयोग में आने वाले अपने ड्रोन कैमरे को जिला प्रशासन को सुपुर्द कर ड्रोन कैमरे से निगरानी करनी प्रारंभ कर दी है।
जिला प्रशासन कोविड-19 वायरस को लेकर के किसी भी रूप में समझौता करने के मूड में नहीं है इसके लिए प्रशासन ने हर स्तर से तैयारी प्रारंभ की है।
शुक्रवार को रामनगर में एक बजे तक खुले बाजार की निगरानी करते हुए रामनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी एवं वन क्षेत्राधिकारी रामनगर संजय पांडे के साथ पुलिस टीम ने रामनगर क्षेत्र में निगरानी एवं मॉनिटरिंग की एवं भीड़भाड़ वाले इलाके को चिन्हित किया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर रवि कुमार सैनी ने बताया कि उक्त ड्रोन कैमरा की सहायता से प्रतिदिन निगरानी की जाएगी घरों से बाहर बेवजह निकलकर घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस (Covid-19) से बचाव एवं रोकथाम के उद्देश्य से लॉक डाउन व धारा 188 का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है तथा लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।