उधमसिंह नगर

ब्रेकिंग,सैनिटाइजिंग टर्मिनल से गुजर कर जा सकेंगे मंडी में

मंडी समिति में लगा सैनिटाइजिंग टर्मिनल

काशीपुर
देशभर में फैले कोरोना वायरस से लड़ने के लिए काशीपुर मंडी समिति ने एक नई पहल शुरू की है। जिसके चलते काशीपुर की फल मंडी में सैनिटाइजिंग टर्मिनल बनाया गया है। जिससे फलों की खरीद और बिक्री करने के लिए आने वाले सभी व्यापारियों और खरीददार को सैनिटाइज करने के बाद ही फल मंडी में प्रवेश कर सकेंगे।
बता दें कि कोरोना वायरस लगातार अपना विकराल रूप धारण कर रहा है यही कारण है कि कोरोनरीज ओं की संख्या पूरे देश भर में बढ़ती जा रही है। वहीं उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिसके चलते सतर्कता बरतते हुए काशीपुर मंडी समिति अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह बग्गा ने फल सब्जी मंडी में सैनिटाइजिंग मशीन का निर्माण कराया है। जिसे कोरोनावायरस की लड़ाई में एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। मंडी समिति अध्यक्ष ने बताया कि लॉक डाउन के समय में भी फल मंडी में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और खरीददार आते हैं। इसी के चलते कोरोनावायरस को रोकने के लिए सभी लोगों को सैनिटाइजिंग मशीन से होकर गुजरना होगा जिससे कोरोना वायरस को हराया जा सके।

Ad Ad
To Top