देहरादून
कालसी के पास हुए एक सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई एस यू बी के गहरी खाई में गिरने से हुआ यह हादसा। इस हादसे में ब्यूटी कॉन्सर्ट मैं भाग लेने वाली कुमारी स्वाति चौहान की भी मौत हो गई इस घटना से पूरे कालसी क्षेत्र में गम का माहौल है।
जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार बीती रात करीब 7:15 बजे कालसी थाना क्षेत्र के बढौरोड से बैराटखाई से जैन्दौ की ओर जा रही xuv नंबर यूके 16-3489 अनियंत्रित होकर के 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें कुमारी स्वाति चौहान पुत्री नारायण सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी जैन्दौ, कुमारी रूचि पुत्री गीतम सिंह निवासी काण्डोई उम्र 20 वर्ष तथा शुभम पुत्र वीरेंद्र निवासी जैन्दौ उम्र 20 वर्ष कि इस घटना में मौत हो गई।
इसके अलावा मुकुंद पुत्र बालम सिंह निवासी लटऊ,संदीप सिंह चौहान पुत्र सुल्तान सिंह निवासी थब्यौ के अलावा शिखा रावत पुत्री गीतम सिंह निवासी कांड भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना में क्षेत्र की उभरती हुई कलाकार स्वाति की मौत से सारे क्षेत्र में गम फैला हुआ है