उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग,बागेश्वर में कंट्रोल रूम स्थापित, जरूरतमंद तक पहुंचाई जा रही है सहायता।

बागेश्वर
वर्तमान समय में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम को लेकर लगायें गयें लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति को और अधिक
प्रभावी बनाया गया है।

जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जनपद के समस्त अंत्योदय एवं प्राथमिक परिवार कार्ड धारकों को 03 माह का राशन मुफ्त उपलब्ध कराया​ जा रहा है राशन व आवश्यक वस्तुओं सेवाओं के संबंध में कोई भी समस्या होने पर जनपद की जनता जिला पूर्ति कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकती हैं। जिसमें दिवाकर पांडे मोबाईल नंबर- 9627499398, असलम मोबाईल नंबर- 9411386364 तथा लक्ष्मण सिंह बोरा मोबाईल नंबर- 9412506294 को तैनात किया गया हैं। उक्त कंट्रोल रूम में होमडिलीवरी, राशन एवं आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं से संबंधित कोई भी समस्या समाधान आदि हेतु इच्छुक व्यक्ति संपर्क कर सकते हैं। और अधिक जानकरी के लिए पूर्ति निरीक्षक बब्लू पांडे मोबाईल नंबर-9412044123 तथा रणवीर मोबाईल नंबर- 9837494708 पर संपर्क किया जा सकता हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी ने यह भी अगवत कराया कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियत्रण के लिए प्रदेश में किये गयें लॉक डाउन से जनपद में असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले ऐसे श्रमिक जो लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हो गयें हैं तथा जिनके पास कोई पंजीकरण/परिचय पत्र व राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे मजदूरां को किसी प्रकार से खाद्यान की कमी न हों इसकी व्यवस्था सुनिष्चित कराने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा आज जनपद में ऐसे असंगठित मजदूरों को चिन्हित करते हुए उनके लिए राशन के पैकेट तैयार किये गये, जिसमें आटा 05 किलो0, चावल 05 किलो0, मिक्स दाल 01 किलो0, चीनी 01 किलो0, तेल 01 लीटर, सब्जी, मसाला, चायपत्ती, मोमबत्ती, माचिस तथा नमक जैसी सामग्री के कुल 260 पैकेट वितरित कियें गयें जिसमें तहसील काण्डा क्षेत्रान्तर्गत 150 व तहसील बागेश्वर के क्षेत्रान्तर्गत 110 पैंकेट वितरित कियें गयें।

Ad Ad
To Top