अन्य

ब्रेकिंग,पीलीभीत बीसलपुर रेलखंड,कल से 2 दिन होगा सीआरएस इंस्पेक्शन

कल से 2 दिन होगा बीसलपुर पीलीभीत रेल खंड में सीआरएस इंस्पेक्शन हो गया।रेलवे ने जारी की अधिसूचना।

बरेली
पीलीभीत बीसलपुर रेलखंड पर अब जल्द ही रेल संचालन प्रारंभ होने की संभावना बढ़ गई है यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस रेलखंड पर जल्द ही ट्रेनों का संचालन हो जाएगा।
सोमवार को रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिक्षेत्र, लखनऊ मोहम्मद लतीफ खान एवं मंडल रेल प्रबध्ंाक दिनेश कुमार सिंह के साथ नव आमान परिवर्तित पीलीभीत-बीसलपुर (37.20 किमी) रेल खंड का निरीक्षण क्रमशः 10 फरवरी, को पीलीभीत-भोपतपुर (19.00 किमी) एवं 11 फरवरी, 2020 को भोपतपुर-बीसलपुर (18.20 किमी) करेंगे तथा 11 फरवरी, 2020 को बीसलपुर-पीलीभीत रेल खंड पर 15.15 से 15.45 बजे के मध्य स्पीड ट्रायल करेंगे।जिसके बाद रेलवे बोर्ड से ट्रेन संचालन की अनुमति मिलने के बाद इस रेलखंड पर यातायात प्रारंभ हो जाएगा।

मंडल रेल प्रबध्ंाक सिंह ने स्थानीय जनता से अपील की है कि वे निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान उक्त नव आमान परिवर्तित रेल खंड पर रेल पथ के निकट न जायंे और न ही अपने मवेशिओं को जाने दें।

Ad
To Top