देहरादून

ब्रेकिंग(नैनीताल)मोहर्रम का अवकाश 20 अगस्त को DM ने जारी किए संशोधन आदेश।।

नैनीताल

– शासन ने अब मोहर्रम का अवकाश शुक्रवार 20 जून को किया है जिसके बाद जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि सार्वजनिक अवकाश मे नियमानुसार संशोधन किया गया है इस क्रम में मोहर्रम अवकाश 19 अगस्त के स्थान पर 20 अगस्त (शुक्रवार) को किया गया है। उन्होने बताया कि 20 अगस्त मोहर्रम अवकाश होने के कारण जनपद के सभी शासकीय/अशासकीय, कार्यालयों/शैक्षणिक, शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक प्रतिष्ठानों मे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है तथा बैक, कोषागारो, उपकोषागारों को यथावत खुले रहेंगे।    
 

Ad Ad
To Top