अल्मोड़ा

ब्रेकिंग,दूनगिरी मंदिर ट्रस्ट ने भी बढ़ाया सहायता का हाथ दिए प्रधानमंत्री राहत कोष में इतने पैसे,

अल्मोड़ा
कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) को देखते हुये आर्थिक मदद के रूप में जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री राहत कोष/मुख्यमंत्री राहत कोष व जिला प्रशासन कोें अनेक लोगों द्वारा सहायता धनराशि दी जा रही है इस बात की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया बताया है कि दूनागिरी मन्दिर ट्रस्ट ने 500000.00 (पांच लाख रूपये), खीम सिंह मोहन सिंह रौतला ने 200000.00 (दो लाख रूपये), राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के सचिव धीरेन्द्र कुमार जोशी ने 100000.00 (एक लाख रूपये), ब्लाक प्रमुख हवालबाग बबीता भाकुनी, सुभाष शर्मा 51000.00 (इकावन हजार रूपये), कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट ऐसोसिएशन अल्मोड़ा 100000.00 (एक लाख रूपय), मै0 केएसबी कान्ट्रेक्टर कुन्दन सिंह बिष्ट ने 51000.00 (इकावन हजार रूपये), बैडमिंटन एसोसिएशन के राम अवतार ने 21000.00 (इक्कीस हजार रूपय), जिला पंचायत सदस्य बल्टा महेन्द्र सिंह ने 21000.00 (इक्कीस हजार रूपय) अनिल जोशी जाखनदेवी ने 20000.00 (बीस हजार रूपय), डा सुमन्त रावत हीराडुंगरी ने 20000.00 (बीस हजार रूपये), बैडमिंटन खिलाडी शिवम मेहता ने 10000.00 (दस हजार रूपये), फार्मासिस्ट गोकुल मेहता 11000.00 (ग्यारह हजार रूपये), श्रीमती गंगा कंवल ने 15000.00 (पन्द्रह हजार रूपये), चन्द्र बल्लभ जोशी कपिना ने 5000.00 (पांच हजार रूपये) ने आर्थिक सहायता के रूप में दी गयी। जिलाधिकारी सहायता राशि देने वाले सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया है और कहा कि लोगों का इस तरह से सहायता देने हेतु आगे आना सराहनीय है इससे कोराना महामारी से लड़ने मे मदद मिलेगी।

Ad
To Top