चम्पावत
03 फरवरी से 06 फरवरी तक जिले भर की सभी विकासखण्ड पर सुरक्षा जवान व सुपारवाईजर के लिए भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजना अधिकारी आरके पंत ने बताया कि चयनित अभ्यर्थीयों को देहरादून में प्रशिक्षण देकर सिक्योरिटी एवं इंटेलिजेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड में स्थाई नियुक्ति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि 03 फरवरी को प्रातः 10 बजे से जिले के युवाओं हेतु विकासखण्ड चम्पावत, 04 फरवरी को पाटी, 05 फरवरी को लोहाघाट तथा 06 फरवरी को बाराकोट में भर्ती शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भर्ती में 10वीं पास एवं फेल अभ्यर्थी एवं जिनकी आयु 20 से 37 वर्ष तथा लम्बाई 168 सेमी हो आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज के साथ अपनी फोटोग्राफ, आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा। अधिक जानकारी के लिए सेवायोजन अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नं.05965230303 में संपर्क कर सकते है।