चंपावत

ब्रेकिंग,ग्रामों में सर्वे कर ले जायजा,एक्स आर्मी की तैनाती दे प्राथमिकता के अनुसार

चम्पावत
जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डे ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि 01 आगनबाड़ी, 01 आशा कार्यत्रियों तथा 01 टीचर की टीम बनाकर सभी ग्रामों में सर्वे कराये तथा ऐसे लोगों की सूची बनायें जिन्हें जुकाम, खासी, बुखार हो रहा हो तथा टीम का नोडल ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तथा सुपरवाइजर पटवारी को नियुक्त करें तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से संपर्क कर उनसे 55 वर्ष के कम वालें एक्स मेनों की सूची प्राप्त करने के बाद एक्स मेनों से बात कर लें की वे अपनी सेवायें किस क्षेत्र में देना चाहतें है, जिससे जरूरत पड़ने पर उनकी सेवाएं ली जा सकें। उन्होंने जिला विकास अधिकारी एसके पंत को निर्देश दिये कि जो लोगों 01 जनवरी के बाद बाहर से जनपद में आये है उनकी सूची तैयार कर लें और 14 मार्च के बाद आने वाले बाहरी लोगों को प्राथमिकता दें। उन्होंने जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को जीआईएस मैपिंग का कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता नगर पालिका अभिनव कुमार को निर्देश दिये दुकानां में कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करें तथा क्या न करें के पोस्टर चस्पा करें और लोगों एवं दुकानदारों को सामाजिक दूरी बनाने के लिए जागरूक करें, साथ ही बैनर, वाल राइटिंग से भी गांव-गांव तक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता वीडियों को सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। क्यूंकि कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचने का मुख्य उपाय लोगों का जागरूक होना ही है। एकाएक आयी इस माहामारी के कारण इतनी अधिक संख्या में बाजार में मास्क की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिसके कारण आवश्यक सेवाओं में लगे कार्मिक जैसे पुलिस, दुग्द्य वितरण, भोजन पैकट वितरण करने वाले कार्मिंक, मजदूर आदि को मास्क उपलब्ध नहीं हो पाये है। इस कड़ी में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मास्क तैयार करवाकर चिकित्सा टीम, पुलिस टीम, पर्यावरण मित्रों एवं अधिकारी/कर्मचारियों आदि को निर्धारित मूल्य में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Ad
To Top