अन्य

बॉर्डर पर पुलिस के साथ एसपीओ की निगाहों का जाल भेदना मुश्किल

सोनू ,काशीपुर

– देशभर में कोरोनावायरस के चलते चल रहे लॉक डाउन के चौथे चरण में आवागमन की छूट के बावजूद भी लोग चोरी छुपे गांवो की पगडण्डियों के चोर रास्तों से बॉर्डर पुलिस की आंख में धूल झोंक कर आने से बाज नहीं आ रहे। अब इन्हीं लोगों की निगरानी करने तथा चोरी से बिना पास के आने जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए बॉर्डर पर तथा शहर के गली मोहल्लों में पुलिस के की मदद के लिए स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) के रूप में गांव तथा शहर के युवाओं की तैनाती की गई है।

कोरोनावायरस बीच केवल काशीपुर और जसपुर क्षेत्र में 500 से ज्यादा स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) काम कर रहे हैं। इनकी मुस्तैदी भरी नजरों की बदौलत कोई भी संदिग्ध बॉर्डर पार नहीं कर सकता है। काशीपुर में इन एसपीओ की तैनाती से पुलिस का सुरक्षा नेटवर्क भी मजबूत हो गया है। भले ही पुलिस के सारथी इस लॉक डाउन में सामने नहीं आ रहे हैं जो कि बीते दिनों पुलिस अधिकारी भी मान चुके हैं लेकिन स्पेशल पुलिस ऑफिसर चोर रास्तों पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं दोपहर की चिलचिलाती गर्मी में भी विभिन्न बोर्डरों पर यह एसपीओ मुस्तैदी से अपना काम करते नजर आते हैं। काशीपुर सीओ भी एसपीओ के रोल को बहुत अहम मानते हैं सीमित पुलिस बल से शहर से गांव तक की निगरानी लखनी नामुमकिन है ऐसे में चल रहे लॉक डाउन के बीच इन एसपीओ का सहयोग सराहनीय है।

Ad
To Top