मिशन 2022 की तैयारी में जुटी भाजपा मिशन 2022 के लिए ठोकी अभी से ताल प्रस्तावित प्रशिक्षण वर्ग के लिए हुई बैठक
लालकुआं
जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा है कि सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से एकजुट होकर मिशन 2022 की तैयारियों के लिए कमर कसनी होगी इसके लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा नवंबर माह में प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे ताकि कार्यकर्ताओं की मजबूत फौज खड़ी की जा सके।
श्री बिष्ट श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे ।

श्री बिष्ट ने कहा कि मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में राज्य में विकास कार्य तेजी के साथ हो रहा है तथा उन विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना अब कार्यकर्ताओं का काम है उन्होंने मिशन 2022 के लिए अभी से भाजपा कार्यकर्ताओं से कमर कसने का आह्वान किया।
इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नवंबर माह में प्रस्तावित प्रशिक्षण शिविर को लेकर के चर्चा की। इस दौरान मंडल के प्रभारी बने हरिमोहन अरोड़ा का प्रथम बार आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया ।
बैठक में सोशल मीडिया के सह राज्य प्रभारी लक्ष्मण खाती जिला मंत्री संजीव शर्मा पूर्व चेयरमैन पवन चौहान हेमंत नरूला , हरीश नैनवाल, तथा मंडल महामंत्री डॉ राजकुमार सेतिया, सभासद संजय अरोड़ा राज लक्ष्मी पंडित प्रेम नाथ पंडित युवा मोर्चा अध्यक्ष बॉबी संभल अरुण बाल्मीकि बृजेश यादव शोभा जोशी चंद्रा कोर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे




