चम्पावत
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छतार पुल से 20महिलाओं एवं बालिकाओं के दल को भ्रमण के लिए प्रभारी जिलाधिकारी टीएस मर्तोलिया और एसडीएम अनिल गर्बियाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । भ्रमण दल में चारों ब्लॉकों के 20 महिलाएं व बालिकाएं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर एडीएम ने कहा कि इस प्रकार महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से भ्रमण करवाना सराहनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि सभी महिला प्रतिभागियों को भ्रमण के दौरान ऐसी महिलाओं से भी रूबरू करवाया जाएगा जो स्वरोजगार अपनाकर स्वयं आत्मनिर्भर बनने के साथ अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर कर रही है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल ने बताया शैक्षिक दल को टनकपुर में उदय सहकारिता समिति द्वारा मशरूम उत्पादन, कार्बेट ग्राम विकास समिति छोटी हल्द्वानी नैनीताल में होम स्टे, ज्योलिकोट में मशरूम व मौन पालन केंद्र पंचायत चुली वीमन विवर सोसाइटी अल्मोड़ा कसार देवी होमस्टे अल्मोड़ा में भ्रमण कराया जाएगा जिसके बाद प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण भी कराया जाएगा। 20 महिलाओं व बालिकाओं का दल महिला शक्ति केंद्र की उषा जोशी, नेहा गौड़, आशा सामंत, पीएममविवाई के दीपक सिंह बोरा व एएनएम के कमल जोशी की देखरेख में दल रवाना हुआ। इस अवसर पर सीईओ जंगपांगी, आबकारी अधिकारी ,आरएस अधिशासी अभियंता विद्युत राजेश मौर्य,बाल विकास परियोजना अधिकारी पुष्पा चौधरी, चंदन बोरा,सोनी ,तनुजा ,रितु,हीरा सिंह बोरा, पुष्पा, सुभाष आदि लोग मौजूद थे।