अन्य

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अभियान में लगे पंख पदमपुरी की सोनी करेगी, जीएनएम

अब गरीब बालिका करेगी नर्सिग कोर्स की तैयारी जिलाधिकारी संविन बंसल की पहल लाई रंग,  पाल नर्सिंग कालेज हल्द्वानी मे करेगी जीएनएम  की तैयारी 65 प्रतिशत अंक पाने के बाद मुफलिसी के चलते नही कर पा रही थी बलिका शिक्षा ग्रहण, परीजनों ने डीएम का जताया आभार।
 हल्द्वानीे


गरीब बच्चों के अरमानों को पंख लगाने और उनके लक्ष्य तक पहुॅचाने में युवा जिलाधिकारी श्री सविन बंसल सदैव आगे रहते हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के लिए समर्पित एवं विशेष विजन के साथ काम करने वाले जिलाधिकारी श्री बंसल ने विकासखण्ड धारी के सुदूरवर्ती ग्राम सरना की तोक खरंखा पदमपुरी में रहने वाली गरीब किसान की बेटी सोनी की पढ़ाई जारी रखने की अच्छा को पूरा किया।
गौरतलब है कि सोनी के पिता एक गरीब किसान हैं, जिनकी चार संताने हैं जिनमें से एक सोनी भी है।

सोनी ने राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज धारी से इण्टरमीडिए की परीक्षा 65 फीसदी अंक हासिल कर उत्तीर्ण की। परिवार की आर्थिक ठीक न होने के कारण उसके माता-पिता आगे की शिक्षा दिलाने में असमर्थ थे। जब यह बात जिलाधिकारी श्री बंसल के सामने आई तो उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अनुलेखा बिष्ट से बालिका तथा उसके माता-पिता से सम्पर्क करने को कहा और भरोसा देने की बात कही कि सोनी की आगे की पढ़ाई जिलाधिकारी श्री बंसल करायेंगे। नतीजा यह हुआ कि सोनी के माता-पिता आगे की पढ़ाई के लिए तैयार हो गए और अपनी सहमति दी।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने बालिका सोनी का दाखिला उसकी अभिलाषा के अनुरूप पाल नर्सिंग हल्द्वानी में जीएनएम कोर्स में करा दिया है। जहाॅ वह पूरी मेहनत व रूचि के साथ अध्ययन कर रही है। सोनी की फीस व पढ़ाई के खर्चे की व्यवस्था प्रशासन द्वारा वहन की जायेगी।

Ad
To Top