उत्तराखण्ड

बुजुर्गों का सम्मान–: श्रीआनंद आश्रम में बुजुर्गों के बनाए गए आधार कार्ड।बुजुर्गों ने DM Nainitalको दिया धन्यवाद।

हल्द्वानी
बुजुर्गों के सम्मान को लेकर कार्य करने वाली संस्था श्री आनंद आश्रम में आज अनेक वृद्धों के आधार कार्ड जिला अधिकारी सविन बंसल के निर्देश के बाद बनाए गए।
संस्था श्री आनन्द आश्रम द्वारा दुर्गा कॉलोनी बरेली रोड में संचालित किये जा रहे वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो के आधार कार्ड बनाने हेतु जिलाधिकारी नैनीताल श्री सविन बंसल ने आधार कार्ड बनाने की मशीन व स्टाफ को वृद्धाश्रम में ही भेजकर आधार कार्ड बनवाये।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) लापरवाही पड़ी भारी,अब इन्हे मिला निलंबन का आदेश ।।


संस्था अध्यक्ष कनक चंद ने बीते दिनों जिलाधिकारी सविन बंसल से मुलाकात कर उनके आश्रम में बीमार व अस्वस्थ बुजुर्ग की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया और कहा कि उनके आश्रम में केवल गरीबों को ही पाला जाता है। बेघर होने के कारण वे लोग लगातार खाना व दवाई ना मिलने से कमजोर व अस्वस्थ हो जाते है लिहाजा उनके इलाज में अस्पताल व दवाई आदि का खर्चा होता रहता हैं। इसलिए उनके आयुष्मान कार्ड बनाना जरूरी हो गया है आधार कार्ड ना होने के कारण स्वास्थ्य कार्ड भी नहीं बनाया जा सका है।
जिसको श्री बंसल मैं बेहद गंभीरता से लेते हुए
वृद्धाश्रम में ही आधार कार्ड बनाने वाली टीम को भेजकर वहां रह रहे बुजुर्गो के आधार कार्ड बनवायें इस दौरान ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नैनीताल विकास शर्मा आधार केंद्र संचालक नगरपालिका परिषद भवाली नीरज पढालनी आदि उपस्थित थे ।

To Top