अन्य

बीजेपी के नए अध्यक्ष बने जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई,

निर्विरोध अध्यक्ष बने जेपी नड्डा संगठन को मजबूती देने पर करेंगे काम भाजपा को और अधिक करेंगे मजबूत जेपी नड्डा

नई दिल्ली
जेपी नड्डा बीजेपी के नए अध्यक्ष निर्वाचित कर लिए गए हैं। उनका कार्यकाल 2022 तक होगा। पार्टी के संगठन चुनाव प्रभारी राधामोहन सिंह ने उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा करते हुए कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की सारी संवैधानिक प्रक्रियाएं को पूरी कर ली गई हैं।इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जेपी नड्डा के निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी। जगत प्रकाश नड्डा 2019 से 2022 के लिए सर्वानुमति से अध्यक्ष चुन लिए गए हैं।’ नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर निवर्तमान अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के तमाम नेताओं ने नड्डा को बधाई दी।

Ad
To Top