उत्तराखण्ड

(बिना मास्क पहने लोग हो जाएं सावधान) अब प्रशासन मौके पर ही करेगा रैपिड टेस्ट, इस शहर से हो रही है शुरुआत ।। फजीहत से बचना हो तो मास्क को अपनी आदत में डालें

रामनगर
वैश्विक महामारी कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस संक्रमण को हल्के में ले रहे लोगों पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन ने पहल करते हुए अब सख्ती बरतने का फैसला लिया है जिसको लेकर आज अधिकारियों ने अहम बैठक करके बिना मास्क के घूम रहे लोगों का मौके पर रैपिड टेस्ट करने का फैसला लिया है। रामनगर सीओ ऑफिस में उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल, कोरोना के नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक, नगरपालिका ईओ भरत त्रिपाठी और सीओ पंकज गैरोला के बीच एक अहम बैठक हुई। बैठक में एक स्पेशल टीम गठित करने का निर्णय लिया गया। जो कि भीड़ भाड़ और कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)हल्द्वानी दंगे के मुख्य आरोपी को हाइकोर्ट ने नहीं दी बेल ।।

उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि क्योंकि रामनगर क्षेत्र पर्यटकों की आवाजाही का प्रमुख केंद्र है तथा रामनगर के बाजार में भी अब पहले से अधिक भीड़ दिन पर दिन बढ़ रही है लेकिन इन सबके बीच लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते लापरवाही बरतने प्रारंभ कर दी है जिसको प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए बिना मास्क के घूम रहे लोगों को चिन्हित करने का फैसला किया है तथा मौके पर ही ऐसे लोगों का रैपिड टेस्ट किया जाएगा तथा उन्हें चेतावनी दी जाएगी।
कोरोना के नोडल प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि यह टीम शहर में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने या बिना मास्क के घूमने वाले लोगों का तत्काल कोरोना टेस्ट करेगी। बताया कि कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति का चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीओ पंकज गैरोला, रामनगर उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल व ईओ भरत त्रिपाठी ने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने व सरकार के नियमों का पालन करने की अपील की है।

Ad Ad
To Top