उत्तराखण्ड

बिटिया की बात–:गरीबी नही बनती राह का रोड़ा, इच्छाशक्ति से हर मुकाम है संभव।

गरीबी नही बनती नौनिहालों की राह का रोड़ा।

पंतनगर
लोगों के घरों में काम और ठेके पर नौकरी करने वाले दम्पत्ति की पुत्री ने 90%अंको के साथ हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया।नगला में किराए पर प्रेमनाथ गोस्वामी व दीपा गोस्वामी की पुत्री भावना गोस्वामी ने उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षा 90% के साथ उत्तीर्ण की भावना बड़ी होकर D.M बनने का सपना संजोए हैं तीन भाई- बहनों सबसे बड़ी है तथा पढ़ाई के साथ घर के काम में भी अपनी माता का भरपूर सहयोग करती है भावना कहती है कि आप में यदि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई भी मुकाम हासिल कियाा जा सकता है।
आज बच्चे के घर उत्साह वर्द्धन हेतु समाजसेवी,पूर्व दर्ज मंत्री डॉ गणेश उपाध्याय ने सम्मानित किया।राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला की प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता यादव ने बताया कि उनके विद्यालय का परीक्षा फल 100% रहा है तथा 30 बच्चों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है , उन्होंने सभी उत्तीर्ण बच्चों को बधाई दी, श्री उपाध्याय ने कैंपस विद्यालय से 95.6% अंक पाने वाली श्री गोविंद कोरंगा की पुत्री श्रेया कोरंगा को भी घर पहुँचकर सम्मानित किया ।इस अवसर शैलेश जोशी, प्रदीप पाण्डे, रविमोहन आदि अध्यापक भी उपस्तिथ रहे।

Ad
To Top