उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग__:: राहत भरी खबर आज मिले 336 संक्रमित मरीज राज्य में आंकड़ा बढ़कर के हुआ 58360

देहरादून
उत्तराखंड में संक्रमण आज 336 नए मामले मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 58360 हो गया है इसके साथ ही आज 6 लोगों ने इस संक्रमण से दम तोड़ा साथ ही अब तक 51436 लोग स्वस्थ होकर इस संक्रमण से जीत चुके हैं जबकि राज्य में कुल 933 मौत इस संक्रमण के कारण हो चुकी हैं ताजा हालातों पर नजर डाली जाए तो अल्मोड़ा में आज एक बागेश्वर में 4 चमोली में 62 तथा चंपावत में 4 लोग इस संक्रमण के शिकार हुए हैं तथा सबसे अधिक 84 लोग देहरादून तथा हरिद्वार से 16 तथा नैनीताल से 25 लोगों को संक्रमण हुआ है इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल से 82 तथा 10 संक्रमित मरीज पिथौरागढ़ से मिले हैं रुद्रप्रयाग की बात की जाए तो पहाड़ों में आज 8 लोग रुद्रप्रयाग से तथा 3 लोग टिहरी गढ़वाल एवं उधम सिंह नगर से 19 लोगों को कोरोना पॉजिटिव टेस्ट में निकले हैं तथा उत्तरकाशी में अट्ठारह पॉजिटिव केस के साथ राज्य में 336 आज कोरोना संक्रमित पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  रूट डायवर्जेन(देहरादून) NEW YEAR के दृष्टिगत दो दिन का Traffic Plan and Advisory ।।

आज टोटल 504 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिली तथा राज्य में आज भी 5527 केस एक्टिव है जबकि रिकवर दर 88 पॉइंट 22 प्रतिशत है

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) लालकुआं में संगीत मय भव्य राम कथा का हवन–यज्ञ व भंडारे के साथ समापन ।।
Ad Ad
To Top