नैनीताल

बिग ब्रेकिंग–:Senegalia catechu(खैर) से भरा ट्रक डौली रेंज की टीम ने पकड़ा ,कत्था बनाने के काम के लिए ले जाया जा रहा था प्रकाष्ठ।

हल्द्वानी

मानसून सत्र में अवैध पातन के विरुद्ध प्रभागीय वन अधिकारी तराई पूर्वी नीतीश मणि त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वन विभाग की डौली रेंज की टीम ने अवैध खैर से भरे एक वाहन को पकड़ा जबकि वाहन चालक रात्रि में मौके का फायदा उठाकर वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर फरार हो गया।
वनक्षेत्राधिकारी डौली अनिल जोशी ने बताया कि बीती रात्रि में सूचना मिली की हल्द्वानी- किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग से बहुमूल्य लकड़ी की अवैध निकासी बरेली ,उत्तर प्रदेश को होने वाली है जिस पर उन्होंने स्वयं डौली रेंज की टीम के साथ समस्त संभावित रास्तो में टीम को तैनात कर नाकेबंदी करवा दी रात्रि करीब 03.50बजे किच्छा बाईपास पर वन विभाग की टीम को हल्द्वानी -किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से एक वाहन आते दिखाई दिया जिसको जांच हेतु रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वाहन चालक ने वाहन की स्पीड बड़ा कर वाहन को किच्छा बाईपास से रुद्रपुर की ओर भगा दिया । वन कर्मियों द्वारा जब वाहन का पीछा किया गया तो पीछा करने पर वाहन चालक अपने वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर अँधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। वन कर्मियों ने वाहन की तलाशी लेने पर वाहन स्वराज माजदा केंटर नंबर UK04 D 0451 में बहुमूल्य खैर प्रकाष्ठ पाया गया । तथा वाहन कि जब लालकुआं में जांच की गई तो वाहन में खैर के 106 गिल्टे बरामद हुए जिसकी वर्तमान में अनुमानित बाजार कीमत लगभग 5 लाख बताई जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया पकडे गए वाहन को वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत सीज़ कर दिया गया है। वाहन में बहुमूल्य खैर प्रकाष्ठ को तिरपाल से ढक कर रात्रि में अवैध रूप से निकासी की जा रही थी। प्रकरण में जाँच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है जाँच उपरांत वन उपज के अवैध पातन/ अभिवहन में लिप्त लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम में वन क्षेत्राधिकारी डौली अनिल जोशी , उपराजिक मनोज जोशी , उपराजिक एल0 एस0 मेवाड़ी , वनदरोगा दिनेश पन्त , सत्येंद्र दुबे , नित्यानंद भट्ट, कुलदीप पांडे तथा वनकर्मी किशन राम, सुरेंद्र अधिकारी, कृष्णा सुयाल एवम अन्य वन कर्मी शामिल थे।

Ad Ad
To Top