अन्य

बिग ब्रेकिंग–: 319 नए मामले कोरोना के मिलने के बाद आंकड़ा पहुंचा 12493,

देहरादून
नवल कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी का दौर अभी भी हर जनपदों के छोटे शहरों में तेजी के साथ जोर पकड़ता जा रहा है।
आज ताजा 319 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद कुल
12493 मामले आ चुके हैं राहत भरी खबर यह है कि आज 385 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं और ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 8485 पहुंच गया है जबकि वर्तमान में 3806 लोग अभी भी अस्पताल में अपना उपचार करा रहे हैं सोमवार को नैनीताल जिले में 23 नए मामले सामने आए हैं, इसके अलावा पिथौरागढ़ में एक मामला सामने आया है, रुद्रप्रयाग में 41 मामले सामने आए हैं,

बागेश्वर जिले में 3 , चमोली जिले में एक नया मामला आया, चंपावत जिले में एक नया मामला, देहरादून जिले में 10 , हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा 109 नए मामले सामने आए हैं, टिहरी गढ़वाल में 15 मामले सामने आए हैं, उधम सिंह नगर में 38 मामले सामने आए हैं, और उत्तरकाशी में 77 मामले सामने आए हैं।जिस तेजी के साथ राज्य में कोरोनि मरीजों के मिलने का सिलसिला प्रारंभ हुआ है वह चिंता की ओर इंगित कर रहा है।

Ad
To Top