उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग–:हिलांस आउटलेट तथा ऐपण कला केन्द्र में महिला समूहों द्वारा स्थानीय उत्पादों का मुख्यमंत्री ने जाना हाल, पिथौरागढ़ में 11 ग्रोथ सैंटरो से इन उत्पादों को मिलेगा लाभ ।

पिथौरागढ़,

दो दिवशीय पिथौरागढ़ जिले के भ्रमण पर पंहुचे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को जिला मुख्यालय में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने हेतु बनाए सरस बाजार का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने

एनयूएलएम योजना के तहत संचालित टकाना टी कैफे एवं आईएलएसपी व एन आर एल एम द्वारा संचालित हिलांस आउटलेट तथा ऐपण कला केन्द्र में महिला समूहों द्वारा आजीविका संवर्द्धन हेतु की जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने समूह की महिलाओं से वार्ता कर समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों व ब्यवसायिक गतिविधियों व होने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली गई।
इस दौरान समूह की महिलाओं द्वारा अवगत कराया कि उनके द्वारा ग्रामीण उत्पादों, मुन्स्यारी राजमा,गन्दराणी,काले व सफेद भट्ट,विभिन्न अचार,जूस, चावल,विभिन्न मसाले,गहत की दाल,हथकरघा उत्पाद,आदि ग्रामीण उत्पादों का विपणन किया जा रहा है वर्तमान में समूह लाभ में है।
महिला समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना व प्रशन्नता व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरा इसका दूसरी बार भ्रमण है,बेहतर प्रयास हैं।उन्होंने कहा कि एक छत के नीचे सभी प्रकार के ग्रामीण शुद्ध उत्पाद जनता को उपलब्ध हो रहे हैं, जिससे समूह की महिलाओं के साथ ही ग्रामीण किसान व उत्पादक को लाभ मिल रहा है।उन्होंने कहा कि इससे किसानों को बाजार उपलब्ध होने के साथ ही उनके उत्पादों का बेहतर मूल्य भी प्राप्त हो रहा है। जिससे उन्हें खेती,कास्तकारी आदि के लिए भी प्रेरणा मिल रही है।मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ग्रामीण उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने व उनके प्रसंस्करण हेतु सरकार द्वारा सभी जिलों में ग्रोथ सेन्टर बनाए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय उत्पादों को बाजार मिलेगा। सरकार द्वारा पिथौरागढ़ जिले में 11 ग्रोथ सेन्टर स्वीकृत किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)लालकुआं बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन का सीएम धामी हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ ।।


इससे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा स्थानीय वन विश्राम गृह में रूद्राक्ष का पौध भी रोपा गया।
इस अवसर पर विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत,गंगोलीहाट मीना गंगोला,राज्य मंत्री शमशेर सिंह सत्याल, फकीर राम,अध्यक्ष कुमाऊं मण्डल विकास निगम केदार जोशी,आयुक्त कुमाऊं अरविन्द ह्यांकी,आई जी अजय रौतेला, जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे,पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी, विशेष सचिव मुख्यमंत्री डॉ पराग मधुकर धकाते,प्रभागीय वनाधिकारी विनय भार्गव,अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल,अध्यक्ष नगर पालिका राजेन्द्र रावत,जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेन्द्र वल्दिया,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेन्द्र लुंठी समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि,विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

To Top