उधमसिंह नगर

बिग ब्रेकिंग-: हथिनी और उसके बच्चें की ट्रेन से टकराने की मौत के बाद लापता,तीसरी मादा हथिनी की भी हुई मौत, हुआ पोस्टमार्टम यहां की है घटना ।।

हल्द्वानी

फाइल फोटो
8 अगस्त को आगरा से चलकर रामनगर को जाने वाली 05055 रामनगर आगरा फोर्ट ट्रेन की चपेट में आने से मादा बच्चे सहित हथिनी की मौत के बाद आज एक और घायल हथिनी ने टांडा वन क्षेत्र के डिमरी ब्लॉक नाले में दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे उप प्रभागीय वन अधिकारी ध्रुव सिंह मार्तोलिया ने टीम के साथ मृत हथिनी का दो डॉक्टरों की पैनल की टीम ने पोस्टमार्टम कर उसे वही दफना दिया।
उप प्रभागीय वन अधिकारी ध्रुव सिंह मार्तोलिया ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग पार कर जंगल को जा रहे हाथियों के झुंड में एक मां और उसके बच्चे की 8 अगस्त को रेल एक्सीडेंट में मौत हो गई थी जिसमें झुंड में चल रही एक और हथनी के घायल होने के समाचार मिला था लेकिन इस घटना के बाद घायल इतनी घनघोर जंगल में चली गई जिसके कारण उस हथनी को वन कर्मचारी खोज नहीं पाए।
मंगलवार को देर शाम जब वन विभाग की टीम गश्त पर थी तो उन्हें डिमरी ब्लॉक के नाले के अंदर मादा हथिनी को पड़ा देखा तथा हलचल ना होने के बाद इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी जिसके बाद बुधवार को फिर हथिनी की जांच पड़ताल की गई तो उसे मृत पाया इसके बाद मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे मशीन के माध्यम से दफना दिया श्री मर्तोलिया ने बताएं कि मादा हथिनी की उम्र 30 साल आंकी गई है पोस्टमार्टम के दौरान उसके दिमाग की हड्डियां टूटने से हाथी की संभवत मौत होने की संभावना बताई गई है।

गौरतलब है कि 8 अगस्त को आगरा फोर्ट रामनगर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मादा हथिनी और उसके बच्चे की मौत हो गई थी यह घटना तब हुई जब हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था अपने साथियों के इस तरह तड़पते देख हाथियों के झुंड ने रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर ट्रेन को वापस लाल कुआं भेजने को मजबूर किया था। इस घटना में आगरा फोर्ट रामनगर एक्सप्रेस के लोको पायलट विशेष चंद्र के खिलाफ वन संरक्षण की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

Ad Ad
To Top