पंतनगर
स्नातक स्तर की अस्थायी सूची की गई अपलोड
पंतनगर।
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में
2020-21 में प्रवेश लेने वाले स्नातक स्तर के अभ्यर्थियों को इस बार 12वीं की मेरिट के अनुसार प्रवेश दिया जा रहा है। कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर इस बार विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा आयोजित न कराकर मेरिट के आधार परप्रवेश देने की सिफारिश की थी। इसको देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा सभी राज्यों के बोर्ड व सीबीएसई के परीक्षा परिणाम आने के बाद उनके अंको को अपलोड करने तथा छूटे हुए अभ्यर्थियों को प्रवेश फार्म भरने के साथ-साथ अंकों को अपलोड हेतु 15 अगस्त तक का समय दिया था। इसके बाद छूटे गए अभ्यर्थियों को एक और मौका देते हुए 5 सितम्बर तक का समय दिया था। प्रवेश परीक्षा संयोजक डा. विनोद कुमार ने बताया कि अंकों को अपलोड करने के उपरान्त विश्वविद्यालय द्वारा सभी अभ्यर्थियों की इन अंकों के आधार पर एक अस्थायी सूची तैयार की गई है। जिसको विवि की बेवसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। यदि किसी अभ्यर्थियों को लगता है कि उसके अंकों में कोई गलतीहै तो उसे. helpline.gbpuat@gmail.com ईमेल पर सूचित करना होगा। इसके लिए 20 सितम्बर तक का समय दिया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी के अंक ठीक अपलोड किए हैं तो उन्हे कुछ करने की आवश्यकता नहीं है।
helpline.gbpuat@gmail.com