पिथौरागढ़

बिग ब्रेकिंग–: सीमांत जनपद में खुला स्वरोजगार का पिटारा, हुए अनेकों के साक्षात्कार।स्वरोजगार से होगा क्षेत्र का विकास।

पिथौरागढ़,

कोविड-19 संक्रमण के कारण अपने गृह क्षेत्र वापस लौटे प्रवासियों के लिए रोजगार के द्वार खुलने लगे हैं राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए अभ्यर्थियों का चयन भी प्रारंभ हो गया है। उद्योग,सेवा क्षेत्र एवं व्यवसाय हेतु ऋण सुविधा में 25 फीसदी अनुदान लाभार्थी को दिया जाएगा। जनपद पिथौरागढ़ में जिला उद्योग केन्द्र में इस योजनान्तर्गत वर्तमान तक कुल 71 ऑन लाइन आवेदन विभिन्न क्षेत्र में स्वरोजगार हेतु प्राप्त हुए हैं।बीते रोज जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने प्राप्त आवेदकों से साक्षात्कार के माध्यम से आवेदन स्वीकृत किए। साक्षात्कार के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं एवं प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यह योजना जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं कि जिले में अधिक से अधिक लोग स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठाएं

, और अपना उद्योग आदि लगाएं, रोजगार को सृजित करें,साथ में अन्य को भी जोड़कर उन्हें रोजगार प्रदान करें। साक्षात्कार के दौरान कहा कि स्वरोजगार हेतु जो भी यूनिट आदि स्थापित की जाएगी,उसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से पोषित विषयक बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही जिस उद्देश्य के लिए ऋण लिया जा रहा है,उसी में धनराशि व्यय कर उद्यम/ स्वरोजगार का कार्य करना होगा। अन्य प्रयोजन में धनराशि बिलकुल भी व्यय न की जाय।उद्योग विभाग द्वारा सभी यूनिटों का स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत साक्षात्कार के दौरान मुख्य रूप से पॉल्ट्री फॉर्म, बकरी पालन, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन,रेडीमेट, जनरल स्टोर,होटल रेस्टोरेंट, आदि ब्यवसायिक गतिविधियों हेतु आवेदन प्रस्तुत किये गए। चयन समिति द्वारा लगभग 3 करोड़ के आवेदनों की स्वीकृत किया गया।

Ad Ad
To Top