रात में पिछ्ले 3 दिनों से कोरोना पॉजिटिव केस के मिलने का सिलसिला तेजी से जोर पकड़ा गया है आज 495 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं आज सबसे अधिक मामले उधम सिंह नगर के आने के चलते राज्य में आंकड़ा 15124 पहुंच गया है इसके साथ ही 459 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 10480 हो गया है
जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 200 पहुंच गया है इसके अलावा 4389 लोग अभी भी उपचार करा रहे हैं आज राज्य में आए नए मामलों में अल्मोड़ा में चार, बागेश्वर में छह, चमोली में नौ, चंपावत में चार, देहरादून में 66, हरिद्वार में 106, नैनीताल में 14, पौड़ी गढ़वाल में अट्ठारह, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी गढ़वाल में छह, उधम सिंह नगर में 249, मामले सामने आए हैं जिस तेजी के साथ लगातार कोरोनावायरस केस मिल रहे हैं उस से राज्य में स्थिति गंभीर होती जा रही है।