उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग–: शौक पूरा करने के लिए बने मोटर साइकिल चोर(तीन गिरफ्तार)

Kashipur

उधमसिंह नगर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोटरसाइकिलों की चोरी में संलिप्त तीन युवकों की निशानदेही पर बुधवार को चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं तीनों ही आरोपी अपने शौक पूरा करने के लिए मोटसाइकिलों की चोरी करते हैं।
कुंडा थाना प्रभारी विनोद फर्त्याल ने यहां बताया कि गत 13 जुलाई को वाहन जांच के दौरान तीन आरोपियों नितिन,मनदीप और इमरान को चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने काशीपुर,आईटीआई और मंडी थाना क्षेत्र से चार अन्य मोटरसाइकिलें भी चोरी की गई हैं।श्री फर्त्याल ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चारों मोटरसाइकिलें मनदीप के घर के पिछले हिस्से से बरामद की गईं।
उन्होंने बताया कि कुल बरामद मोटरसाइकिलों में से तीन काशीपुर थाना क्षेत्र और एक-एक मोटरसाइकिल आईटीआई तथा कुंडा थाना क्षेत्र की हैं।जबकि एक अन्य मोटरसाइकिल के सम्बंध में तस्दीक जारी है।
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि तीनों ही आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए चोरी करते हैं और फिलहाल इनके आपराधिक इतिहास के सम्बंध में जानकारी नहीं मिली है।

Ad
To Top