काशीपुर
काशीपुर में व्यापार मंडल द्वारा कोरोनावायरस जैसी महामारी के खिलाफ जंग में आगे आते हुए संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए काशीपुर के सभी धार्मिक स्थलों को 25 सेनेटाइजिंग मशीन 5 लीटर सैनिटाइजर के साथ प्रदान की गयी। जिसकी शुरुआत गुरूद्वारा श्री ननकाना साहेब पक्का कोट ( बड़ा गुरूद्वारा) से की गई।
काशीपुर के मोहल्ला पक्काकोट स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से इसकी शुरुआत की गई जहां बाबा सुरेंद्र सिंह कार सेवा वालो ने इसे ग्रहण किया। काशीपुर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी के मुताबिक काशीपुर के सभी धार्मिक स्थलों को इसके लिए चयनित किया गया है जहां 25 sensitising मशीन और 5 लिटर sanitizer भी मंदिर, गुरुद्वारा और मस्जिदों में लगायी जाएगी। आपको बताते चलें कि शासन के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार बीते 8 जून से सभी धार्मिक स्थलों को पूजा-पाठ एवम इबादत के लिए खोल दिया गया है। ऐसे में धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काशीपुर के व्यापार मंडल के द्वारा की गई इस अनोखी पहल को गुरुद्वारा के बाबा सुरेन्द्र सिंह ने सराहा है।