उत्तरकाशी

बिग ब्रेकिंग-:वूमेन वाटर चैंपियन बनी इस जनपद की ग्रामीण महिला, जल संरक्षण पर बड़ा काम, 41 महिलाओं में शामिल हुई यह ग्रामीण क्षेत्र की महिला, बढ़ाया देश में राज्य का गौरव।।

उत्तरकाशी
जल संरक्षण के प्रति यदि कार्य करने की सीख लेनी है तो आप श्रीमती सरतमा देवी से फिर मिल सकते हैं पर्वतीय क्षेत्र में सरतमा देवी द्वारा की बड़ी पहल लोगों के लिए मिसाल बन रही है।
जिला उत्तरकाशी की पटारा गांव निवासी व हिम पटारा ग्राम संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सरतमा देवी ने जनपद का गौरव बढ़ाया है। वूमेन वाटर चैंपियन में देश की 41 महिलाओं में वह शामिल होकर उन्होंने उत्तराखंड राज्य का गौरव बढ़ाया है जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को अपने कक्ष में श्रीमती सरतमा देवी को यूएनडीपी द्वारा प्रेषित प्रशस्ति पत्र एवं दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया । जिलाधिकारी ने हिम पटारा ग्राम संगठन की अध्यक्षा व उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जल संरक्षण व संवर्द्धन के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। तथा इस मुहिम को और भी गांवों तक पहुंचाने व ग्रामीणों को प्रेरित करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड का सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला. इस दिन होगा शुभारंभ ।।

उल्लेखनीय है कि रिलायंस फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से ग्राम पटारा के हिम पटारा ग्राम संगठन की अध्यक्षा सरतमा देवी को युएनडीपी के द्वारा जल संरक्षण को लेकर किये गये प्रयासों हेतु *वूमेन वाटर चैंपियन* के रूप में चयन किया गया है। इसमें पूरे भारत में 41 महिलाओं का चयन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के विज़न से बदली उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा की तस्वीर, उपलब्धियों भरा रहा यह वर्ष

इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती पूजा देवी, अनारा देवी, बीना देवी, सरिता देवी, राम प्यारी देवी रिलायंस फाउंडेशन के परियोजना निदेशक कमलेश गुरूरानी, भूपेन्द्र रावत, नासीर अली एवं कुशाल सिंह उपस्थित थे।

Ad Ad
To Top