भालू के पित्त तथा कस्तूरी के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
बागेश्वर
वन्य जीव जंतु संरक्षण सप्ताह अभी बीता ही नहीं था की एक व्यक्ति के कब्जे से पुलिस को भालू की पित्त एवं मृग कस्तूरी को बरामद करने में सफलता पाई है पुलिस ने आरोपी को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है पुलिस उसका पिछला रिकॉर्ड भी खंगालने में जुटी हुई है।
बागेश्वर जिले के कपकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने विशेष अभियान दल(एसओजी) से मिली सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को बोलेरो वाहन सहित गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से पन्द्रह लाख रूपये कीमत का भालू का पित्त व कस्तूरी बरामद की।

पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने रविवार को यहां बताया कि पुलिस टीम ने विशेष अभियान दल(एसओजी)से मिली सूचना पर गत शनिवार को पोथिंग तिराहा पर एक व्यक्ति प्रवीन सिंह को बोलेरो वाहन सहित गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 230 ग्राम भालू की दो पित्तियां व 23 ग्राम कस्तूरी बरामद की।
उन्होंने बताया कि बरामद की गयी कस्तूरी तथा पित्त की अनुमानित कीमत पन्द्रह लाख रूपये है।
पकड़ा गया आरोपी कपकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत काफली कमेडा गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।




