हल्द्वानी
लालकुआं विधायक नवीन दुम्का कोरोना पॉजिटिव पाया गए हैं वह पिछले दिनों 26 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ मीटिंग में शामिल हुए थे।
बुधवार को उन्होंने कोरोना जांच कराई थी जिसकी आज रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें श्री दुम्का कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र दुम्का ने बताया की आरटी पीसीआर टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की सलाह के अनुसार ही विधायक जी को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।
बताते चलें कि इससे पूर्व राज्य के कई जनप्रतिनिधि कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। गुरुवार को भी राज्य में कोरोना के 946 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें नैनीताल जनपद से 105 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके अलावा पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष सुमित ह्रदयेश की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, पाई गई है सुमित के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कांग्रेस में हड़कम्प, मचा हुआ है।
नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा ह्रदयेश समेत परिवार का होगा कोरोना टेस्ट, पार्टी के कार्यक्रमो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे सुमित ह्रदयेश।
।