उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-:लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में 18 वर्ष से ऊपर का फिर से होगा वैक्सीनेशन कार्य इस तारीख से होगा वैक्सीनेशन,और यह रहेंगे सेंटर(देखे लिस्ट)

हल्द्वानी-: राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संभावित तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीनेशन का कार्य बहुत तीव्र गति से किया जा रहा है जिसके चलते शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण एवं मलिन बस्तियों में भी विशेष कैंप आयोजित कर वैक्सीनेशन को और गति दी जा रही है लालकुआं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजू नवियाल ने बताया कि एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय कार्यक्रम को गति देते हुए 29 अगस्त से विशेष कैंप आयोजित कर रहा है जिसके चलते क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ मलिन बस्तियों में क्षेत्र की जनता की सुविधा अनुसार वार्ड वाइज वैक्सीनेशन हेतु कैंप लगाया जा रहा है जो भी 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति टीकाकरण से छूट गया है उपरोक्त टीकाकरण केंद्र में आकर अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु अपना और अपने परिवार की सुरक्षा कर इस विशेष मुहिम में अपनी सहभागिता देकर लोगों को भी जागरूक करें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में संचालित किया जायेगा ‘‘जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’’ अभियान
Ad Ad
To Top