रामनगर –
कड़ी मेहनत लगन एवं परिवार के दायित्वों के प्रति समर्पित रामनगर की एक बेटी ने कम समय में ऐसा मुकाम हासिल किया जिसके लिए लोग लंबा संघर्ष करते हैं अपने अथक मेहनत के बल पर इस बेटी ने रामनगर शहर का नाम तो रोशन किया है साथ ही उत्तराखंड में उनके नाम के चर्चे होने लगे हैं ।
ग्राम कानियाँ निवासी हेम चन्द्र सत्यवली की बेटी आकांक्षा सत्यवली का यूपी पीसीएस में चयन हुआ है,बेटी आकांक्षा सत्यवली ने इण्टर तक की पढ़ाई माउंट सिनाई स्कूल से की है।बगैर ट्यूशन से बचपन से ही आकांक्षा मेधावी रही है। इण्टर के बाद दिल्ली में बीए ऑनर्स इंग्लिश दिल्ली यूनिवर्सिटी, MAइंग्लिश लिटरेचर दिल्ली यूनिवर्सिटी से की। वर्तमान में कोरम आईएएस अकैडमी में पढ़ाती है। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली आकांक्षा के पिता राशन डीलर हैं। रामनगर वासियों ने सत्यवली परिवार को बहुत-बहुत बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं पुरे रामनगर क्षेत्र के लिए यह गौरवशाली पल हैं उम्मीद हैं की बेटी आकांक्षा सत्यवली की यह सफलता अन्य बच्चो के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। आकांक्षा की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।