गांव परिवेश

बिग ब्रेकिंग-:(रामनगर)इस सेलिब्रिटी का जन्मदिन मना धूमधाम से,कटा 130 किलोग्राम का केक, लोग दे रहे हैं सोशल मीडिया में बधाई ।।

रामनगर( जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क)


कहीं पौंड में बनने वाला जन्मदिन का केक यदि 130 किलो का हो तो अनुमान लगाया जा सकता है कि इस सेलिब्रेट्री का जन्मदिन भी स्पेशल रहा होगा जिसके जन्मदिन के लिए सरकारी अमला ऐसा लगा कि कई दिनों की तैयारी के बाद इस जन्मदिन को व्यापक बनाया जा सका हम बात करते हैं जिम कार्बेट नेशनल पार्क के लाडले एवं दुलारे सावन की जहां उसका जन्मदिन जोशो खरोश के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया।


यहाँ सावन हाथी के तीन साल पूरे होने पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने सावन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। आपको बता दें कि सावन के जन्मदिन के मौके पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने लगभग 130 किलो का केक बनाया था। केक की खास विशेषता यह रही कि इसमें विभिन्न प्रकार के फलों के साथ सावन का पसंदीदा गन्ना भी केक में शामिल किया गया इस जन्मदिन को और अधिक खुशगवार बनाने के लिए जिम कार्बेट नेशनल पार्क की डिप्टी डायरेक्टर कल्याणी नेगी भी जन्मदिन पार्टी में सम्मिलित हुई तथा वन कर्मचारियों को दिशा निर्देश देकर उन्होंने इस जन्मदिन को और अधिक खूबसूरत और यादगार बनाया। उन्होंने जन्मदिन के दौरान कर्नाटक से आए हाथी के बारे में बताया कि कर्नाटक से लाए गए नौ हाथियों से पार्क में गश्त कराई जाती है तीन साल पहले कर्नाटक से लाई गई हथिनी का यहां बच्चा सोमवार को तीन साल का पूरा हो गया। जिसका जन्म दिन मनाया गया है। इस दौरान स्थानीय लोग व स्कूली बच्चे को वन्यजीवों के बारे में जानकारी दी गई। पार्क के डायरेक्टर राहुल ने बताया कि कर्नाटक से लाई गई हथिनी में एक और हथिनी गर्भवती बताई जा रही है पार्क प्रशासन उसकी तीमारदारी में जुटा हुआ है।।

Ad Ad
To Top