राज्य में आज 950 नए मामले आने के साथ ही उत्तराखंड में आंकड़ा बढ़कर के 23961 पहुंच गया है जबकि इससे अब तक 330 लोगों की मौत हो चुकी है उत्तराखंड में लगातार कोरोना मामले आने से यहां स्थिति दिन पर दिन विकराल रूप लेती जा रही गहै ।
आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 32 बागेश्वर में सात चमोली में 30 चंपावत में 14 देहरादून में 226 हरिद्वार में 133 नैनीताल में 113 पौड़ी गढ़वाल में 71 पिथौरागढ़ में आठ रुद्रप्रयाग में 17 टिहरी गढ़वाल में 55 उधम सिंह नगर में 175 और उत्तरकाशी में 69 नए मामले सामने आए हैं ।
जबकि अबतक15982 लोग ठीक हो चुके हैं और 7575 केस अभी भी एक्टिव हैं ।