देहरादून

बिग ब्रेकिंग–: राज्य परिवहन निगम की बसों का संचालन होगा शुरू,इन शहरों से चलेंगी गुरुवार से बसें।

देहरादून–
अब प्रदेश में 25 जून यानी गुरुवार से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। पहले चरण में हल्द्वानी,नैनीताल,ऋषिकेश, देहरादून,मसूरी, इन बसों के संचालन की शुरुआत करेगा परिवहन निगम बोर्ड की बैठक में ये अहम फैसला लिया गया। बैठक में सहमति बनी की राज्य के अंदर बसों का संचालन किया जा सकेगा। यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव और बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि पहले चरण में रोडवेज की 50 बसों का ही संचालन किया जाएगा। जिसमें हल्द्वानी,देहरादून,नैनीताल, मसूरी ,ऋषिकेश से बसों का संचालन किया जाएगा।तथा यात्री की जनसंख्या बढ़ने के

साथ निगम बसों की संख्या को धीरे धीरे बढ़ाता जाएगा
अगर यह संचालन सफल रहा तो उसके बाद दूसरे चरण में बसों का संचालन किया जाएगा। आगामी 25 जून से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें सडक़ों पर चलेंगी। अभी केवल कम दूरी के रूटों पर निगम बसों का संचालन करेगा। जिसमें सैनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Ad Ad
To Top