उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-:रक्षा एवं पर्यटन मंत्रालय देखकर नवाजे गए नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट,उत्तराखंड राज्य के हिसाब से दोनों मंत्रालय हैं महत्वपूर्ण ।।

उत्तराखंड के नैनीताल सांसद अजय भट्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल कर लिया है। सांसद भट्ट ने राष्ट्रपति भवन में बतौर राज्य मंत्री की शपथ ली है। भट्ट को मोदी कैबिनेट में रक्षा और पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण विभाग मिले हैं। उत्तराखंड के लिहाज से दोनों महकमे महत्वपूर्ण हैं। इधर, सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का आभार जताया है।

पीएम मोदी कैबिनेट में अभी तक उत्तराखंड से हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक बतौर शिक्षा मंत्री थे। लेकिन कुछ माह से वह बीमार चल रहे हैं। आज अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस्तीफा देने की बात सामने आई। अब उत्तराखंड से पांच लोकसभा सांसद और दो राज्यसभा सांसदों में से नैनीताल सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया गया है। राष्ट्रपति भवन में सांसद अजय भट्ट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ लेने के बाद मौजूद पीएम, गृह मंत्री समेत वरिष्ठ मंत्री और सांसदों ने अजय भट्ट का करतल ध्वनि से स्वागत किया है। सूत्रों का कहना है कि सांसद भट्ट को अहम विभाग मिल सकते हैं। कल मंत्रियों का पोर्टफोलियो जारी होगा। इधर, उत्तराखंड भाजपा ने सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर मिठाईयां बांट जश्न मनाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) यह भाजपा की 11 सदस्यीय समिति मतदाताओं की टटोलगी नब्ज. इस तरह से करेगी काम।।

नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को 3 लाख से ज्यादा मतों से हराया है। साथ ही विधानसभा चुनाव में बतौर प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उनके नेतृत्व में भाजपा 57 सीटें जीती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस जनपद में MRD केंद्र होगा स्थापित. स्वास्थ्य सेवाएं होगी बेहतर. कहां स्वस्थ्य सचिन ने ।।

तीन बार के विधायक और पहली बार बने सांसद

सांसद अजय भट्ट 1996 में उत्तरप्रदेश सरकार में रानीखेत से विधायक का चुनाव जीते। इसके बाद वह उत्तराखंड राज्य बनने के बाद संसदीय कार्य,स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। एक बार नेता प्रतिपक्ष और दो बार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वह पिछले 25 सालों से सक्रिय राजनीति में हैं।

Ad
To Top