बागेश्वर
कपकोट पुलिस ने 3 किलो 700 ग्राम चरस व 113 ग्राम यारसागम्बू के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।बरामद चरस की अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख सत्तर हजार व यारसागम्बू की अनुमानित कीमत एक लाख पाँच हजार रुपए आंकी गयी है पुलिस ने धारा- 08/20 NDPS Act व धारा- 26 वन अधिनयम के तहत गिरफ्तार कर आरोपी का चालान कर दिया है।
उत्तराखंड में अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री व नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बागेश्वर सुश्री रचिता जुयाल के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती संगीता के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट एवं उ0नि0 लोकेश रावत द्वारा पुलिस टीम के साथ पुल बाजार, चीरा बगड़ रोड, कपकोट के पास चेकिंग कर रहे थेे तभी संदिग्ध रूप से देवेन्द्र सिंह पुत्र श्री महेंद्र सिंह निवासी- झूनी, थाना- कपकोट को पकड़ा चैकिंग के दौरान उक्त व्यक्ति के पास से पुलिस टीम ने 3 किलो 700 ग्राम चरस व 113 ग्राम यारसागम्बू(कीड़ाजड़ी) बरामद की गई। अवैध चरस व कीड़ाजड़ी की तस्करी करने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।पकड़ने वाली टीम मे उ0नि0 लोकेश रावत आरक्षी कुंदन खन्ना आरक्षी प्रदीप रौतेला आरक्षी सुंदर गिरी थे।