फर्रुखाबाद
लगता है रेलवे में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है इस उच्च तकनीक जमाने में रेलवे स्टेशन पर यदि कोई कर्मचारी अपनी जगह अप्रशिक्षित व्यक्ति को अपना काम सौंप कर अपना घर परिवार देखे तो इसको या तो रेलवे की कमी कही जाएगी या अधिकारियों का नकारापन ।
यहां कायमगंज रेलवे स्टेशन पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है घटना कुछ ऐसी है कि आदमी को रेल यात्रा करने पर विश्वास ही उठ जाएगा यहां रेलवे सुरक्षा बल एवं सीबीआई टीम ने जब कार्रवाई की तो परत दर परत घटनाक्रम पूरा खुलता गया इस मामले में संयुक्त टीम ने महिला की जगह काम कर रहा एक युवक एवं महिला को हिरासत मैं लेकर जब पूछताछ की तो संयुक्त टीम के होश उड़ गए संयुक्त टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया रेल संरक्षा से जुड़ा यह मामला क्या अकेली महिला पॉइंट्स मैन कांटा वाला तक ही सीमित रहेगा या विभाग रेल के अन्य कर्मचारियों पर कार्रवाई करेगा या एक सोचनीय विषय है।
घटनाक्रम के अनुसार आठ सितंबर बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल एवं सीआईबी की टीम ने कायमगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर एक पूर्व सूचना के आधार पर जब छापा मारा रेलवे स्टेशन पर तैनात एक व्यक्ति मालगाड़ी को बावर्दी दौरान प्लेटफार्म नम्बर 2 से पास करा रहा था रेल गुजरने के बाद जब संयुक्त टीम ने उपरोक्त व्यक्ति से जब पूछताछ की तो वह स्टेशन पर तैनाती का कोई सही जवाब ना दे सका युवक ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से महिला प्वांइट मैन की जगह कार्य कर रहा हूं जिसका मुझे मेहनताना मिलता है संयुक्त टीम को जब पूरी बात समझ में आई तो टीम ने महिला कर्मी के घर पर जाकर जांच की तो वह महिला घर पर मिली जिस पर संयुक्त टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर दोनों को रेलवे की विभिन्न धाराओं में निरूध कर दोनों का चालान कर न्यायालय पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि रेल यात्रियों की जान को जोखिम में डालकर अप्रशिक्षित युवक के द्वारा की गई इस हरकत से यदि कोई घटना हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता प्रतिदिन दर्जनों ट्रेनों का संचालन होता है लेकिन स्टेशन अधीक्षक को ही नहीं पता चल पाया कि यहां पर अप्रशिक्षित व्यक्ति गाड़ियों के आवागमन को सुचारू किए हुए हैं जबकि इस कार्य के लिए रेलवे द्वारा बकायदा ट्रेनिंग दी जाती जबकि यह युवक मात्र महिला से ट्रेनिंग लेकर रेलवे स्टेशन पर पिछले कई दिनों से ट्रेनों के आवागमन को संचालित किए हुए था जो भी हो इस तरह की घटना से रेल से यात्रा करने पर लोगों को विश्वास उठ जाएगा ऐसा लोगों का मानना है।




