पंतनगर–: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने आज पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की इस बीच वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार एवं रुद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह ने उनका स्वागत कर शॉल उड़ाकर पुस्तके भेंट कर उनका उत्तराखंड आने पर आभार व्यक्त किया इस दौरान श्री नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर के भी चर्चा की।
गौरतलब है कि बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सपरिवार उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम मंदिर पहुंचकर सावन के महीने में उन्होंने बाबा जागेश्वर धाम में रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना की तथा वापसी में हवाई मार्ग से जागेश्वर से दिल्ली जाते समय कुछ देर के लिए पंतनगर हवाई अड्डे पर यहां अल्प विश्राम के लिए रुके इस दौरान वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार एवं मेयर रामपाल ने उनका स्वागत किया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दोनों नेताओं से उत्तराखंड एवं उधम सिंह नगर के राजनैतिक परिदृश्य को लेकर चर्चा कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर के उन्होंने चर्चा की इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।




