नैनीताल
उत्तराखंड में दोपहिया वाहन दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है आज हुए एक हादसे में बाइक चला रहे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया
बताया जाता है कि तेज रफ्तार बाइक ओवरटेक करने के दौरान तेल के टैंकर से जा टकराई इस हादसे में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया,जिसे आनन फानन में हल्द्वानी ले जाया जा रहा था कि रास्ते मे ही बाइक सवार की मौत हो गयी।
बताया जाता है कि नरौली सम्भल यूपी का रहने वाला जीशान अपने मित्र के साथ बाइक संख्या यूपी 38वी 2935 से नैनीताल से हल्द्वानी जा रहा था नैनीताल के पास आम पड़ाव में पहुंचने के बाद युवक ने ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन सामने से आ रहे तेल के टैंकर से उनकी बाइक जा टकराई और बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए।इस हादसे में जीशान बुरी तरह घायल हो गया।इस दुर्घटना की सूचना ज्योलिकोट पुलिस को दी गयी और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी भिजवाया लेकिन रास्ते मे ही युवक की मौत हो गयी।तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि बाइक सवार दूसरे युवक ने इस घटना की जानकारी दी और कहा मोड़ पर ओवरटेक करते समय ये हादसा हुआ।पुलिस ने तेल के टैंकर को कब्जे में ले लिया और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।