उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग–:बरसात के चलते देहरादून में मकान हुआ ध्वस्त एसडीआरएफ एवं जिला प्रशासन है मौके पर चलाया जा रहा है ,बचाओ अभियान।

देहरादून
बरसात के कारण चकुवावाला एक पुराना मकान ढह गया जिसमें चार लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है मौके पर देहरादून के जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव एसएसपी/डी आई जी अरुण मोहन जोशी आईजी अभिनव कुमार ने पहुंचकर बचाव कार्य प्रारंभ कराया हैं।तथा तीन लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अनुसूचित जनजाति सीट विकास नगर को लेकर क्या मुन्ना सिंह चौहान जाएंगे हाई कोर्ट।।

देहरादून के नेशविला रोड में मकान के जमींदोज होने की घटना रात 1:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है मकान में दबने के कारण 4 लोग अभी भी अंदर बताए जा रहे हैं जबकि पुलिस की एसडीआरएफ टीम ने 1 बच्चे और समीर नाम के युवक को मौके से रेस्क्यू किया है निकाले गए व्यक्ति समीर के अनुसार उसकी पत्नी और बहन मकान के अंदर दबे हुए हैं वही एक दूसरा परिवार भी मकान के अंदर दबा होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) बरसात हिमपात की ओर टकटकी. ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज. जाने देश भर की हलचल।।

मौके पर पुलिस का रेस्क्यू अभियान चल रहा है देहरादून में तेज बारिश के चलते देर रात बड़ा हादसा हुआ है मकान जमींदोज होने के कारण आसपास के मकानों पर भी खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है​।

Ad
To Top