मुंबई
नहीं रहे बॉलीवुड के सूरमा भोपाली जाने-माने कॉमेडियन जगदीप का निधन हो गया है।शोले जैसी सुपरहिट फिल्म में कॉमेडी करने वाले जगदीप 81 साल की उम्र के थे तथा व कुछ दिनो से बीमार चल रहे थे जगदीप के अचानक चले जाने से फिल्म इंडस्ट्रीज में शोक की लहर छाई हुई है।
मशहूर फिल्म शोले के ‘सूरमा भोपाली’ बॉलीवुड के हास्य अभिनेता जगदीप जाफरी का बुधवार रात निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। अपने हास्य अभिनय से लाखों फिल्म प्रेमियों के चहेते जगदीप ने शोले फिल्म में शूरमा भोपाली की भूमिका से अपनी अमिट छाप छोड़ी।
उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। मध्यप्रदेश के दतिया में 29 मार्च 1939 को जन्मे जगदीप को अपने अभिनय के लिए आइफा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी मिला था। जगदीप ने 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था लेकिन शोले फिल्म में ‘सूरमा भोपाली’ की भूमिका से उन्हें बड़ी शोहरत मिली। जगदीप ने फिल्मी सफर 1951 में शुरु किया था।